Vision

विजन

चूँकि समस्त युवा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना वर्तमान में चुनौतीपूर्ण है इसलिए आवश्यकता है कि सरकार अपने प्रयासों से सभी वर्गों को सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में से ऐसी तकनीकी – रोजगारपरक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करे, जिससे कि युवा वर्ग के लोगों को डिग्री प्राप्त करने के पश्चात तकनीकी रूप से स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने हेतु कुशल बने एवं रोजगार प्राप्त हो सके। यह प्रशिक्षण राज्य सरकार अनेकों क्षेत्रों जैसे – उद्योगों, पर्यटन के क्षेत्र में बिजली उत्पादन, हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, उद्यान, फल उत्पादन, जड़ी बूटी उत्पादन, एवं फूल उत्पादन इत्यादि क्षेत्रों में दे सकें। इन सभी के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण विजन यह भी रहेगा कि जनसंख्या वृद्धि रोके जाने हेतु परिवार नियोजन, जन जागरण एवं जनता को सचेत किया जाना।

जनता के प्रति सन्देश

क्षेत्र एवं राज्य की जनता से मेरा यही विनम्र निवेदन है कि अपनी समस्याओं को समय-समय पर अवगत कराते रहें, जिससे मैं उन्हें विधानसभा में सरकार के सम्मुख प्रमुखता से उठाते हुए उनका निराकरण आपके सहयोग से समय पर करा सकूँ। मेरे द्वार सदैव आपके स्वागत के लिए खुले हैं। सभी लोग, सभी वर्ग, सभी क्षेत्रों में जाति-धर्म के विचार से ऊपर उठकर सामाजिक उत्थान के लिए मिल जुलकर कार्य करें। अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए सकारात्मक एवं प्रगतिशील सोच के साथ कार्य करें जिससे हमारा राज्य प्रगति एवं विकास के मार्ग पर अग्रसर हों। मेरा हमेशा यही प्रयास रहेगा कि हमारी सरकार राज्य के हिमालयी क्षेत्र (जंगल और पर्यावरण) को हमेशा बनाए रखे.

भाजपा से जुड़ें