Skip to content
- हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर शहरों की ट्रेफिक समस्या के निराकरण के लिए आउटर रिंग रोड़ का निर्माण कराया जाएगा।
- सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा और पौड़ी को परस्पर रेलमार्ग से जोड़ने की सम्भावना तलाशी जाएगी।
- भारतनेट फेज-2 में 6 हजार ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।
- दिल्ली रामनगर कार्बेट इको ट्रेन चलाने की भारत सरकार द्वारा दी गई सैद्धांतिक सहमति।
- टनकपुर-बागेश्वर और डोइवाला से गंगोत्री-यमनोत्री के रेललाइन के सर्वे की भारत सरकार द्वारा दी गई सहमति।
- हरिद्वार-देहरादून रेललाइन के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र किया जायेगा पूर्ण।
- हरिद्वार में हेलीपैड बनाने के लिए बी. एच. ई. एल. द्वारा 4 एकड़ भूमि राज्य सरकार को दिये जाने की भारत सरकार द्वारा सहमति।
- जौलीग्रांट, देहरादून में बने नये टर्मिनल का लोकार्पण किया गया।
- देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा को जल्द स्वीकृति मिलेगी।
- उत्तराखण्ड के लिए जो 13 हेलीपोर्ट चिन्हित किये गये हैं, उनमें से 11 की डीपीआर तैयार हो चुकी है। मसूरी हेलीपोर्ट की डीपीआर भी जल्द तैयार हो जायेगी।
- उड़ान योजना के तहत स्वीकृत रूट
1. देहरादून -श्रीनगर-देहरादून,
2. देहरादून- गौचर- देहरादून,
3. हल्द्वानी-हरिद्वार हल्द्वानी,
4.पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर,
5.चिन्यालीसौड़ – सहस्त्रधारा-चिन्यालीयौड़,
6. गौचर-सहस्त्रधारा -गौचर,
7. हल्द्वानी -धारचूला- हल्द्वानी
8. गौचर – सहस्त्रधारा – गौचर
- एविएशन टरबाईन फ्यूल की वैट दर 20 प्रतिशत से घटा कर 02 प्रतिशत करने का निर्णय किया गया।
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार द्वारा तीसरी हेलीकाप्टर समिट-2021 का आयोजन किया गया।