कनेक्टिविटी

  1. हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर शहरों की ट्रेफिक समस्या के निराकरण के लिए आउटर रिंग रोड़ का निर्माण कराया जाएगा।
  2. सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा और पौड़ी को परस्पर रेलमार्ग से जोड़ने की सम्भावना तलाशी जाएगी।
  3. भारतनेट फेज-2 में 6 हजार ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।
  4.  दिल्ली रामनगर कार्बेट इको ट्रेन चलाने की भारत सरकार द्वारा दी गई सैद्धांतिक सहमति।
  5. टनकपुर-बागेश्वर और डोइवाला से गंगोत्री-यमनोत्री के रेललाइन के सर्वे की भारत सरकार द्वारा दी गई सहमति।
  6. हरिद्वार-देहरादून रेललाइन के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र किया जायेगा पूर्ण।
  7. हरिद्वार में हेलीपैड बनाने के लिए बी. एच. ई. एल. द्वारा 4 एकड़ भूमि राज्य सरकार को दिये जाने की भारत सरकार द्वारा सहमति।
  8. जौलीग्रांट, देहरादून में बने नये टर्मिनल का लोकार्पण किया गया।
  9. देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा को जल्द स्वीकृति मिलेगी।
  10. उत्तराखण्ड के लिए जो 13 हेलीपोर्ट चिन्हित किये गये हैं, उनमें से 11 की डीपीआर तैयार हो चुकी है। मसूरी हेलीपोर्ट की डीपीआर भी जल्द तैयार हो जायेगी।
  11.  उड़ान योजना के तहत स्वीकृत रूट
    1. देहरादून -श्रीनगर-देहरादून,
    2. देहरादून- गौचर- देहरादून,
    3. हल्द्वानी-हरिद्वार हल्द्वानी,
    4.पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर,
    5.चिन्यालीसौड़ – सहस्त्रधारा-चिन्यालीयौड़,
    6. गौचर-सहस्त्रधारा -गौचर,
    7. हल्द्वानी -धारचूला- हल्द्वानी
    8. गौचर – सहस्त्रधारा – गौचर
  12. एविएशन टरबाईन फ्यूल की वैट दर 20 प्रतिशत से घटा कर 02 प्रतिशत करने का निर्णय किया गया।
  13. नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार द्वारा तीसरी हेलीकाप्टर समिट-2021 का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *